रायपुर। शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस सरकार के कुशासन में अपराध गढ़ बन गया है । प्रदेश का एक भी ऐसा कोना नहीं बचा , ...
रायपुर। शांति का टापू कहे जाने वाला छत्तीसगढ़ में आज कांग्रेस सरकार के कुशासन में अपराध गढ़ बन गया है । प्रदेश का एक भी ऐसा कोना नहीं बचा , जहां पर हत्या ,अपहरण ,लूट और बलात्कार की घटना ना हो रही हो। समाज का सारा वर्ग चाहे वह व्यापारी हो ,महिला हो, बच्चे हो, आदिवासी हो सब पीड़ित हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के गांव खुदमुड़ा में चार लोगों की हत्या होती है। उसके बाद पुन: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के बठेना गांव में एक ही परिवार के 5 लोगों की संदिग्ध अवस्था में हत्या हो जाती है। और पूरा शासन उसे बिना जांच की आत्महत्या बताने पर तुल जाता है। भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी नलिनेश ठोकने ने बताया कि 17 मार्च को मृतक परिवार को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी।
No comments