गरियाबंद।जिले के किडनी प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से मौतों का सिलसिला जारी है। सुपेबेड़ा गांव आज फिर किडनी से एक मौत हु...
गरियाबंद।जिले के किडनी प्रभावित ग्राम सुपेबेड़ा में किडनी की बीमारी से मौतों का सिलसिला जारी है। सुपेबेड़ा गांव आज फिर किडनी से एक मौत हुई और इस मौत के बाद किडनी से मौत का आंकड़ा 77 पहुंच चुका है। सुपेबेड़ा में सरकार की घोषणाएं व सरकार का वादा गलत साबित होती नजर आ रही हैं। सरकार लगातार सुपेबेड़ा के ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा करती आ रही है, मगर सुपेबेड़ा की हालात सुधरने की बजाय और बिगड़ते ही जा रहे हैं। आज 16 मार्च को किडनी बीमारी से पीडि़त 45 वर्षीय एक और ग्रामीण की मौत हो गई। किडनी पीडि़त गांव सुपेबेड़ा में फिर हुई एक मौत, मृतक जयशन पटेल किडनी रोग से वर्षों से पीडि़त था, इस गांव में अब तक मौत का आंकड़ा 77 पहुंच चुका है और इस 77 वी मौत के बाद से सुपेबेड़ा के ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है।
No comments