Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

राशिफल 9 मार्च: वृषभ राशि में मंगल व राहु बना रहे अंगार योग..जानें अन्य का हाल

      मेष- ऐसे तो व्‍यवसायिक लाभ का समय है लेकिन चूंकि ग्रहों का जो संयोग है दशम भाव वो थोड़ा संघर्ष कराएगा, बहुत स्‍पष्‍टता नहीं रहेगी किसी...

 

 
 

मेष-ऐसे तो व्‍यवसायिक लाभ का समय है लेकिन चूंकि ग्रहों का जो संयोग है दशम भाव वो थोड़ा संघर्ष कराएगा, बहुत स्‍पष्‍टता नहीं रहेगी किसी चीज में। फिर भी खराब समय नहीं रहेगा, व्‍यवसायिक मामले में। प्रेम आपका सही चल रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। बाकी सारी चीजें आपकी ठीक चल रही हैं।

वृषभ-भाग्‍य साथ देने वाला है। जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम की स्थिति भी अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य पर फिर भी ध्‍यान देने की जरूरत है। लग्‍न में मंगल और राहु का होना मांसपेशियों या रक्‍त का संक्रमण दिखाता है। लाल वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।

मिथुन-थोड़ा जोखिम भरा समय है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं कही जाएगी। थोड़ा बचकर पार करने की जरूरत है। पीली वस्‍तु का दान करें। कुछ भी हरा अपने पास रखें। आपके लिए अच्‍छा होगा।

कर्क-व्‍यवसायिक मामलों में थोड़ा तनाव मिलेगा। जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छा नहीं है। थोड़ा डिस्‍टर्बेंस के साथ आपका जीवन चलेगा। बजरंग बली की शरण में बने रहें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।

सिंह-विरोधियों पर भारी पड़ेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्ब जरूर करेगा। विरोधी भी डिस्‍टर्ब करेंगे लेकिन कोई कुछ कर नहीं पाएगा। बिल्‍कुल गजराज की तरह आगे बढ़ते चले जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। कोई समस्‍या नहीं दिख रही है। कोई नीली वस्‍तु शनि मंदिर में अर्पित करें।

कन्‍या-भावनाओं में बहकर निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए उहापोह की स्थिति रहेगी। लेखकों, कवियों के लिए भी थोड़ी उहापोह की स्थिति रहेगी। संतान पक्ष बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। प्रेम पक्ष बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। फिर भी आप निकल जाएंगे। कोई बहुत दिक्‍कत की स्थिति नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य, खासकर मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है या भूमि, भवन, वाहन को लेकर कुछ परेशानी का अनुभव करेंगे। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कत है। आपके सीने में विकार हो सकता है। घरेलू सुख बाधित है। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम चल रहा है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। बहुत तरह के लोग आपके कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे जिससे आपक काम कर बैठेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम से उत्‍तम है। पीली वस्‍तु का दान करें।

धनु-मुख रोग से परेशान हो सकते हैं। कुटुम्‍बीजनों से कोई अशुभ समाचार, उलझन या तू-तू,मैं-मैं की स्थिति बनेगी। जुआ, सट्टा, लॉटरी में पैसे न लगाएं। सोच-समझकर आगे बढ़ें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार भी करीब-करीब ठीक चलेगा। पीली वस्‍तु पास रखें। भगवान शिव की अराधना करें।

मकर-कई तरह की स्थितियां आपके साथ बनेंगी। हालांकि नकारात्‍मक उर्जा के साथ सकारात्‍मक उर्जा भी रहेगी। उतार-चढ़ाव बना रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। मानसिक उर्जा का ध्‍यान रखें। प्रेम, व्‍यापार सही चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ-मन परेशान रहेगा। कई तरह की मानसिक स्थिति खराब होगी। साझेदारी में कोई तू-तू, मैं-मैं न हो इसका ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम क्‍योंकि सिरदर्द या नेत्र विकार हो सकता है। प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार भी आपका सही चलेगा। शनिदेव की अराधना करते हैं।

मीन-आशातीत सफलता मिलेगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे लेकिन आय के स्रोत सही रखिएगा। किसी गलत ढंग से पैसे न आएं इसका ध्‍यान रखिएगा। यात्रा में थोड़ी परेशानी हो सकती है। फिर भी सफल रहेगी, आपकी यात्रा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम भी मध्‍यम रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलते रहेंगे। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

No comments