Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन ने मुस्लिम समुदाय के होनहार बच्चों का किया सम्मान

ABER NEWS रायपुर। प्रोग्राम में मुख्य तौर पर जनाब मोहम्मद युनुस अली साहब (IFS), जनाब डॉ वसी खान साहब DM (नॉन इनवेसिव कार्डियोलॉजिस्ट), जनाब ...


ABER NEWS रायपुर। प्रोग्राम में मुख्य तौर पर जनाब मोहम्मद युनुस अली साहब (IFS), जनाब डॉ वसी खान साहब DM (नॉन इनवेसिव कार्डियोलॉजिस्ट), जनाब मोहम्मद इरफान बुखारी सोशल वर्कर, जनाब मोहम्मद असलम साहब चेयरमैन छत्तीसगढ़ हज कमेटी अतिथि के रूप में मौजूद थे. जनाब युनुस अली साहब ने कहा की सरकारी स्कूल में पढ़ कर मै IFS बना और ज़्यादातर IAS, IPS, हिंदी मीडियम सरकारी के ही छात्र होते है | उन्होंने अपनी भाषण में समाज के बच्चो के हौसले अफज़ाई किया और बताया की अपना लक्ष्य तय करना जरुरी है और उसको पाने के लिए मेहनत करना चाहिए, हज कमेटी चेयरमैन  जनाब असलम साहब ने कहा की मुंबई में होने वाली UPSC की कोचिंग बहुत जल्द रायपुर और छत्तीसगढ़ के दुसरे शहर में भी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जल्द ही शुरू होगी | डॉ वसी खान ने कहा के पढना लिखना जरुरी है और पढ़ लिख कर व्यावसायिक बनने का लक्ष्य प्राप्त करना होगा, तभी समाज आगे बढेगा जैसे CA, ADVOCATE, SURGEON, ENGINEER, आदि ज्यादा होने चाहिए | जनाब इरफान बुखारी साहब ने समाजी गतिविधयो केन्द्रित कर और एक लक्ष्य निर्धारित उसके रिजल्ट का लगातार फॉलो अप होना चाहिए | उन्होंने बताया की आपका मध्यम कोई मायेने नहीं रखता आप किसी भी मध्यम इंग्लिश या हिंदी से है आप अपना लक्ष हासिल कर सकते है, और मोहम्मद इनाम जी ने फाउंडेशन के कार्य का लेखा जोखा देते हुए बताया के फाउंडेशन ने कोरोना काल में 10 लाख के राशन बाटे और सरकार को ऑक्सीजन कांसन्त्रटर मशीन दिया ताकि जरुरत मंद के काम आ सके  उन्होंने बताया के पिछले 7 वर्षो से अब तक 4500  को 1.40 लाख की छात्रवृत्ति दी गई | मोहम्मद ताहिर जी ने बताया के फाउंडेशन की मदद पाने वाले बच्चे अब रोज़गार कर फाउंडेशन के दुसरे बच्चो के लिए दान दे रहे है | सैय्यद अकिल जी ने बताया की फाउंडेशन में फैशन डिजाइनिंग, टैली एकाउंटिंग, टाइपिंग और ग्राफ़िक डिजाइनिंग का कोर्स चलाते है  और बच्चो को रोज़गार दिलाने में मदद भी करते है ।

छत्तीसगढ़ ज़कात फाउंडेशन के प्रोग्राम का संचालन जनाब सैय्यद अकिल साहब ने किया, जनाब इनाम  साहब ने 5 सालो का ज़कात फाउंडेशन के पुरे कार्यो का लेख जोखा पेश किया, कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन मोहममद ताहीर ने किया. प्रोग्राम में प्रमुख रूप से अकरम सिद्दीकी,असलम रोकड़िया,इक़बाल खान,अफ़ज़ल खान,नदीम खान,अशफाक अमजद,साहिल,अब्दुल रब  और ज़कात फाउंडेशन के काफी सदस्य मौजूद थे |

No comments