Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सीमेंट के बढ़ते दाम के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार : संजय श्रीवास्तव

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में सीमेंट के बढ़ते दाम और कालाबाजारी के लिए प्रदेश की कांग्रे...


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में सीमेंट के बढ़ते दाम और कालाबाजारी के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है। प्रदेश सरकार ट्रांसपोर्टरों और सीमेंट प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति निर्मित करके प्रदेश की कांग्रेस सरकार सीमेंट की कालाबाजारी को प्रोत्साहित कर रही है। पूरे प्रदेश में कमोवेश की स्थिति है कि सीमेंट की आपूर्ति नहीं हो रही है और यही कारण है कि अधिक दाम पर आम उपभोक्ता सीमेंट लेने को विवश है। उन्होंने कहा कि थोक बाजार में सीमेंट की कीमत 280 रुपए से 290 तक है तो वहीं चिल्हर बाजार में 300 रुपए से 315 रुपए तक प्रति बोरी महंगे दर पर उपलब्ध है। आखिरकार इसके लिए जिम्मेदार कौन है। कहीं इस पूरे प्रदर्शन के नाम पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपना टैक्स के नाम पर कोई खेल तो नहीं खेल रही हैं। उन्होंने कहा कि कुछ कंपनियों की भूमिका भी संदग्धि है जिसके कारण भी सीमेंट के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसके नियंत्रण को लेकर अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में स्थिति भयावह न हो इससे पहले सीमेंट उद्योग को लेकर सरकार को सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है ताकि आम उपभोक्ता को सस्ते दर पर सीमेंट सुलभ हो सके। इस पूरे मामले में सीमेंट कारोबारियों परिवहनकतार्ओं के बीच सुलह करवाकर प्रदेश सरकार को जल्द ही ठोस कदम उठाना चाहिए।

No comments