गाजीपुर। गाजीपुर की सेवराई तहसील के बारा गांव में रहने वाले शेर खां ने गंगा जमुनी तहबीज की अनोखी मिसाल पेश की है। शेर खां ने फिरकापरस्त ताकत...
गाजीपुर। गाजीपुर की सेवराई तहसील के बारा गांव में रहने वाले शेर खां ने गंगा जमुनी तहबीज की अनोखी मिसाल पेश की है। शेर खां ने फिरकापरस्त ताकतों के सामने एक ऐसी नजीर पेश की है, जिससे धर्म के नाम पर समाज को बांटने वालों का सर शर्म से नीचा हो जाएगा। शेर खां ने 16 वर्ष पहले एक बच्चे को गोद लिया था, उन्होंने बच्चे की अच्छी परवरिश भी की। अब जब वह बच्चा बड़ा हुआ तो उन्होंने हिन्दू मान्यताओं का ख्याल रखते उसकी शादी कराई है। गाजीपुर के बारा गांव के रहने वाले पप्पू नाम के युवक के सर से बचपन में ही मां-बाप का साया उठ गया था। उसकी परवरिश करने वाला कोई नहीं था। ऐसे में मोहम्मद शेर खां ने उसके लालन-पालन का जिम्मा उठाया। शेर खां के इस निर्णय में उनके घरवालों ने भी साथ दिया और पप्पू की परवरिश में खूब सहयोग किया।
शादी के बाद भी साथ ही रहेगा पप्पू
इस मुस्लिम परिवार ने पप्पू के अन्य जरूरतों का ध्यान रखने के साथ ही बेहतर तालीम भी दिलवाई। शेर खान ने उसकी शादी अतरौलिया गांव के एक हिन्दू परिवार की बेटी से तय कर दी। पप्पू की शादी में मोहम्मद शेर खां ने पिता के तौर पर हिन्दू रिवाजों का भी खूब निर्वाह किया। पप्पू शादी के बाद भी मोहम्मद शेर खां के परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ही उनके घर मे ही रहेगा।
No comments