Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

सिलतरा के ग्रामीण युवाओं को मिले स्थानीय कंपनियों में नौकरी में प्राथमिकता: तेजेंद्र तोड़ेकर

रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में 100 से अधिक कंपनियां हैं इसके बावजूद यहां के युवा बेरोजगार हैं और यहां के युवाओं को र...


रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में 100 से अधिक कंपनियां हैं इसके बावजूद यहां के युवा बेरोजगार हैं और यहां के युवाओं को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जब यहां के युवा कंपनियों में रोजगार मांगने जाते हैं तो कंपनियों द्वारा उन्हें रोजगार ना देकर उन्हें वापस भेज दिया जाता है। स्थानीय युवाओं व उसी ग्राम के युवाओं को रोजगार न देकर कंपनियों द्वारा बाहरी व्यक्तियों को काम में रखा जाता है, जबकि सिलतरा की जनसंख्या 10721 होने के बाद भी यहां के हजारों युवा व ग्रामीण बेरोजगार हैं। बेरोजगारी के साथ-साथ स्थानीय मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी न देकर उनके साथ शोषण किया जाता है। साथ ही ओवर टाइम करा कर भी सही भुगतान नहीं किया जाता। रायपुर इंडस्ट्रीज एरिया में युवाओं के साथ हो रहे लगातार शोषण और स्थानीय युवाओं को नौकरी में अनदेखी के मामले को लेकर सिलतरा के  ग्रामीण युवा कलेक्टर से मिलने रायपुर पहुंचे थे । युवाओं ने मांग की है कि सिलतरा में 100 से अधिक इंडस्ट्रीज हैं चिंता की जनसंख्या 10000 के आसपास है इसके बावजूद यहां के हजारों युवा बेरोजगार हैं। स्थानीय कंपनियों में युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाता। युवाओं की इस मांग को समर्थन करते हुए आज आम आदमी पार्टी यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे जहां उन्होंने युवाओं की मांग को समर्थन देते हुए कहा कि युवाओं की मांग जायज है। प्रशासन को स्थानीय कंपनियों में युवाओं की नौकरी दिलाने के लिए उचित कदम उठाना चाहिए। लगातार शिकायतें आ रही हैं। स्टील सरिया में मजदूरों का शोषण होता ह।ै स्थानीय युवाओं को दरकिनार करते हुए बाहर के युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता दी जाती है जिससे यहां के ग्रामीण युवाओं में भारी आक्रोश है, प्रदेश के युवाओं के रोजगार की लड़ाई में आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ है, हम आगामी समय मे रणनीति बनाकर सिलतरा इंडस्ट्री एरिया में निवासरत ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। सीएसआर मद में भ्रष्टाचार, स्थानीय युवाओं को रोजगार, न्यूनतम मजदूरी व प्रदूषण सिलतरा व आसपास के लिए बड़ा मुद्दा है। आने वाले समय में आम आदमी पार्टी इस लड़ाई को लड़ेगी सिलतरा के युवा मनोज, टिकेंद्र, विशाल, शरुण व अन्य युवा स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे ।

No comments