गरियाबंद। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर से तीन किमी दूर घने जंगलों में विराजमान विश्व प्रसिद्ध शिवलिंग भूतेश्वारनाथ मंदिर में सुबह से ही ...
गरियाबंद। आज महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर से तीन किमी दूर घने जंगलों में विराजमान विश्व प्रसिद्ध शिवलिंग भूतेश्वारनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में दूर दराज से आए शिवभक्त जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक से भगवान भूतेश्वर नाथ की पूजा अर्चना कर और सुख समृद्धि की कामना की। वहीं रोहरा परिवार द्वारा महाप्रसादी का वितरण किया और भंडारे में हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। ज्ञात हो कि मुख्यालय से 3 किमी दूर स्थित विश्व प्रसिद्ध शिवलिंग भूतेश्वरनाथ धाम विश्व के विशालतम शिवलिंग होने की ख्याति प्राप्त करने के साथ ही अंचल में धार्मिक आस्था का प्रमुख केन्द्र है। हर साल यहां महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंचती है। सुबह पांच बजे से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है जो देर रात तक चलता रहता है। इस दौरान आसपास के ग्रामीण अंचल सहित छुरा, मैनपुर, देवभोग, फिंगेश्वर, राजिम के अलावा जिले से लगे महासमुंद, धमतरी, रायपुर तथा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव इत्यादि जिलों से हजारों की संख्या में यहां शिव भक्त पहुंचे हुए थे।
No comments