कोलकाता।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय ...
कोलकाता।पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक-दूसरे को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही हैं। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी चुनाव में बाहरी बनाम भीतरी के मुद्दे को चमका रही हैं। वहीं भाजपा बंगाल की माटी के लाल को ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने की हरसंभव कोशिश में जुटी है, इस बीच चर्चा जोरों पर है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भाजपा में शामिल होंगे। मिथुन की शनिवार देर रात पश्चिम बंगाल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय से की गई मुलाकात ने पार्टी में शामिल होने की अटकलों को हवा दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर रैली कर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान को धार देंगे। सूत्रों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती भी मंच पर नजर आएंगे, इस दौरान वे पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
No comments