Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

बंगाल में वोटिंग से पहले इस बुजुर्ग ने कर दिया मतदान, जानिए वजह

झारग्राम। बंगाल में वोटिंग से पहले सरगर्मी शुरू हो गई है। रोज चुनावी रैली और सभाएं हो रही हैं। पार्टियां एक- दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। मुख्...


झारग्राम। बंगाल में वोटिंग से पहले सरगर्मी शुरू हो गई है। रोज चुनावी रैली और सभाएं हो रही हैं। पार्टियां एक- दूसरे पर आरोप लगा रही हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुआ हमला पिछले कई दिनों से राजनीतिक सुर्खियां बटोरता रहा अब एक नया मामला सामने आया है। जहां वोटिंग से पहले ही एक बुजुर्ग ने मतदान कर दिया। पश्चिम बंगाल में आठ चरण में मतदान होना है, जिसकी शुरुआत 27 मार्च से होगी, लेकिन झारग्राम में 82 साल की बुजुर्ग ने पहला वोट डाल दिया है। उन्होंने न सिर्फ वोट डाला, बल्कि चुनाव आयोग ने इस वोट को वैध भी करार दिया। जानकारी के मुताबिक, झारग्राम में 82 साल की बसंती ने अपना वोट डालकर पश्चिम बंगाल चुनाव में पहली आहुति दे दी है। दरअसल, बसंती के अलावा उसी वॉर्ड के छह अन्य लोगों ने वोट डाला। इन सभी लोगों की उम्र 80 साल से ज्यादा थी। बता दें कि चुनाव आयोग ने इस बार 80 साल से अधिक उम्र या गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोगों को घर पर ही पोस्टल बैलेट से मत डालने का विकल्प दिया है। इसके तहत झारग्राम में सात बुजुर्गों ने मतदान किया। बताया जा रहा है कि जिस वक्त 82 वर्षीय बसंती ने अपना वोट डाला, तब उस कमरे में उनके परिवार के सदस्यों को भी आने की इजाजत नहीं दी गई। बसंती ने अपना वोट बैलेट पेपर से डाला, जिसे सीलबंद लिफाफे में रख लिया गया। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई। परिजनों ने बताया कि बसंती ठीक से चल नहीं पाती हैं और उन्हें पोलिंग बूथ तक ले जाना काफी मुश्किल हो सकता था। घरवालों को जब चुनाव आयोग की इस सुविधा का पता लगा तो उन्होंने बसंती के मताधिकार का इस्तेमाल करा दिया।

No comments