रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिला दिवस पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैच देखने के लिए दिए नि:शुल्क पास की सुविधा का लाभ उठाने...
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा महिला दिवस पर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट मैच देखने के लिए दिए नि:शुल्क पास की सुविधा का लाभ उठाने महिलाओं मे खासा उत्साह रहा। स्कूल, कॉलेज, नौकरीपेशा युवतियों सहित करीब 6 हजार महिलाओं ने पास प्राप्त कर अपने समूह व पारिवारिक सदस्यों के साथ इस मैच का आनंद लिया। महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा महिलाओं के लिए बसों की नि:शुल्क सुविधा प्रदान की गई, जिसमें यात्रा कर महिलाएं आसानी से क्रिकेट स्टेडियम मैच देखने पहुंची। कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन के निर्देश पर रायपुर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के जोन कार्यालय में महिलाओं के लिए पास वितरण की व्यवस्था की गई थी। शहर में कार्यरत स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित स्कूल-कॉलेज की महिलाओं, युवतियों में आज इस आयोजन को लेकर सुबह से उत्साह था। रायपुर स्मार्ट सिटी के कार्यालय से महिलाओं ने मैच पास प्राप्त किया। समूह में स्टेडियम पहुंची महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी गई सौगात और नगर निगम की बस व्यवस्था की सराहना करते हुए क्रिकेट मैच का भरपूर आनंद लिया।
No comments