रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने दुर्ग जिले में स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में पांच ...
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने दुर्ग जिले में स्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में पांच लोगों की संदिग्ध मौत को चिंतनीय घटना बताते हुए कानून-व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। श्री साय ने कहा कि प्रदेश में लगातार आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही हैं और प्रदेश सरकार और उसके गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू इस पर अंकुश लगा पाने में बुरी तरह विफल साबित होते जा रहे हैं। सामूहिक रूप से हत्या का एक और मामला वहां इससे पहले भी सामने आया था, लेकिन प्रदेश सरकार को इन बढ़ते अपराधों को लेकर कोई चिंता ही नहीं है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साय ने कहा कि यह बेहद ही शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री के अपने विधानसभा क्षेत्र में अपराधी खुलेआम कानून के राज को चुनौती दे रहे हैं और मुख्यमंत्री बघेल को सियासी नौटंकियों से ही फुर्सत नहीं है। अपने ही गृह जिले में बढ़ते अपराधों के बावजूद स्मार्ट पुलिसिंग के जुमले की जुगाली करते गृह मंत्री साहू भी मूकदर्शक बने बैठे हैं। श्री साय ने कहा कि प्रदेश जिस रफ़्तार से अपराधगढ़ बनाता जा रहा है, वह प्रदेश में जंगलराज का अहसास करा रहा है जहाँ नागरिक सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद प्रदेश सरकार अपराधियों में कानून के राज का खौफ पैदा करने में निकम्मी साबित हो रही है। श्री साय ने पाटन के बठेना ग्राम में पाँच लोगों की मौत के इस मामले में तत्काल कठोर कार्रवाई करके दोषियों को सलाखों के पीछे भेजने और पीड़ित परिवार को तत्काल पर्याप्त आर्थिक सहायता मुहैया कराने की मांग की है।
No comments