Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कांकेर: अजय मोटवानी व उनकी पूरी समाज सेवक टीम ने मालगांव हत्याकांड की पीडि़ता को दी श्रद्धांजलि

कांकेर। विगत दिनों कांकेर शहर से लगे हुए माल गांव में जो जघन्य हत्याकांड हुआ है, उससे पूरा उत्तर बस्तर जिला दुखी तथा आक्रोशित है। इस प्रकार ...


कांकेर। विगत दिनों कांकेर शहर से लगे हुए माल गांव में जो जघन्य हत्याकांड हुआ है, उससे पूरा उत्तर बस्तर जिला दुखी तथा आक्रोशित है। इस प्रकार के कांड जो यूपी बिहार में ही मुख्य रूप से होते थे, वैसा ही बर्बर हत्याकांड कांकेर में हो जाना अत्यंत ही दुखदायी और मानवता को लज्जित करने वाला है। गांव के ही युवक गंगेश्वर मंडावी द्वारा किए गए इस बर्बर हत्याकांड के बाद गांव वालों ने धरना, प्रदर्शन, पुतला दहन तथा चक्काजाम द्वारा अपना उग्र विरोध जाहिर किया था। हत्यारा युवक गुम झीर गांव में पुलिस द्वारा घेरे बंदी कर पकड़ लिया गया है लेकिन गांव वाले अब उसे चौराहे पर जिंदा जलाने या फांसी देने की मांग कर रहे हैं।
गत दिवस कांकेर शहर के गणमान्य नागरिकों बुद्धिजीवियों तथा समाज सेवकों ने जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में गांधी उद्यान में इस जघन्य हत्याकांड की शिकार कुमारी पुनियार्थी को अगरबत्ती तथा मोमबत्ती जलाकर मौन श्रद्धांजलि प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्य रूप से समाज सेवक अजय पप्पू मोटवानी, मोहन सेनापति, डॉक्टर लक्ष्मीचंद लालवानी, संजय मंशानी, दीपक पंजवानी, राहुल मोटवानी, अर्जुन कावड़े, राज भारती वकील, धर्मेंद्र प्रताप देव, जितेंद्र प्रताप देव, संत कुमार रजक, आनंद श्रीवास्तव, वीरेंद्र ठाकुर, मन्नू राम नरेटी, दानसाय उसेंडी, अजय पटेल आदि सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

No comments