Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

यूपी में पुलिस पर फिर अपराधी भारी: पुलिस टीम पर पथराव, चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल और महिला घायल

कानपुर। यूपी में कुछ दिनों के अंतराल में पुलिस पर हमले के मामले सामने आ ही जाते हैं। अपराधियों के अभी हाल में दो से तीन एनकाउंटर होने के बाद...


कानपुर। यूपी में कुछ दिनों के अंतराल में पुलिस पर हमले के मामले सामने आ ही जाते हैं। अपराधियों के अभी हाल में दो से तीन एनकाउंटर होने के बाद भी उनमें पुलिस का खौफ नहीं दिखता। ऐसा ही एक मामला कानपुर देहात से सामने आया है। जहां दहेज उत्पीडऩ के आरोपित पिता पुत्र को पकडऩे गई कहिंजरी चौकी पुलिस टीम पर आरोपितों ने हमला कर दिया। पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने जमकर ईंट पत्थर चलाए, जिससे पुलिस टीम को जान बचाने के लिए फायर तक करना पड़ा। हमले में चौकी इंचार्ज कहिंजरी व एक सिपाही के साथ ही शिकायतकर्ता महिला घायल हो गई। चौकी इंचार्ज की हालत गंभीर बनी है। एसपी केशव कुमार चौधरी भारी पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे और आरोपितों की तलाश में दबिश दी। भीखदेव निवासी अजमत की पत्नी शाह बेगम ने करीब दो वर्ष पूर्व दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा पति व आरोपित ससुर रफीक उर्फ हक्कल के खिलाफ दर्ज कराया था। मामले में आरोपित ससुर की गिरफ्तारी न होने व धमकाने की बात शाह बेगम ने कही थी। 18 मार्च को शाह बेगम ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर के सामने मामला उठाया था। इस पर पुलिस ने शुक्रवार को रफीक को हिरासत में लिया था और मामला समझौते तक पहुंचने पर छोड़ दिया गया था। मामले में कबीरनगर मायके में रह रही शाह बेगम को लेकर शनिवार रात चौकी इंचार्ज गजेंद्र पाल अपने हमराही सिपाहियों संग भीखदेव पहुंचे थे। यहां पर ससुराल में शाह बानो को रूकना था जिस पर पुलिस गई थी। पुलिस रफीक के बड़े बेटे हसर अली से पूछताछ ही कर रही थी कि अचानक से आरोपितों के अलावा घर की महिलाओं अफरून, असरून, रईशा व चांदतारा ने उन लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस कुछ समझती कि इतने में ही ईंट पत्थर चलने शुरू हो गए।

No comments