Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

संसदीय सचिव बंजारे ने र्इंट भट्ठे में मृतक महिला व बालक के परिजनों से की मुलाकात

बेमेतरा। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा पहुंचे। जहां ईट भट्टे हादसे में मृतक महिला मजदूर ...


बेमेतरा। संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पुटपुरा पहुंचे। जहां ईट भट्टे हादसे में मृतक महिला मजदूर और मासूम बच्चे के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।  बताना लाजमी होगा कि बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पुटपुरा में 2 मार्च को दहकते र्इंट भट्टे में दबने से एक 3 साल के मासूम बच्चे और एक मजदूर महिला की मौत हो गई थी। दरअसल यह हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चा र्इंट भट्ठे के पास खेल रहा था। तभी र्इंट के भसकने से 3 साल का मासूम दब गया जिसके चीख पुकार की आवाज से मजदूर महिला ने बच्चे को बचाने दौड़ लगाई। जिसे बचाने के दौरान महिला मजदूर भी दहकती र्इंट की चपेट में आ गई और दोनों की दबकर जलने से मौत हो गई।   संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ग्राम पुटपूरा पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर इस दुखद घटना के लिए संवेदना व्यक्त की। साथ ही संसदीय सचिव ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में शासन और प्रशासन उनके साथ खड़ा है। घटना में मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए असामयिक मौत के तहत इनका प्रकरण तैयार कर आरबीसी 6, 4 के तहत चार चार लाख रुपए की राशि दिए जाने की बात की।   संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संबलपुर राम बिहारी वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नादघाट अध्यक्ष सुशील साहू, कांग्रेश जिला उपाध्यक्ष, विजय यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष लाला कटारे, विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र साहू, कांग्रेस जिला सचिव अरमान साहू, मालिक राम वर्मा, प्रिंस डहरे, माधव राजपूत, झम्मन बघेल, रूपेंद्र राजपूत, साहिब दास साहू, लव राजपूत,मोहन साहू तथा ग्राम पंचायत पुटपुरा सरपंच सहित ग्रामीण उपस्थित होकर संवेदना व्यक्त की।

No comments