Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

क्या ऐसे रुकेगा संक्रमण: जो बचाने खड़े उनसे ही धक्का-मुक्की

रायपुर में मास्क चेकिंग के दौरान बवाल:चालान काटने पर महिला कर्मचारियों से धक्का-मुक्की, भीड़ ने घेरकर धमकाया और गालियां दीं रायपुर। राजधानी म...

रायपुर में मास्क चेकिंग के दौरान बवाल:चालान काटने पर महिला कर्मचारियों से धक्का-मुक्की, भीड़ ने घेरकर धमकाया और गालियां दीं


रायपुर। राजधानी मेंं बढ़ते संक्रमण से बचाने के लिए जो लोअ अपनी जान की परवाह न कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं ओर उन्हें गलती करने से रोक रहे हैं अब उन्हीं से लोग बदतमीजी और धक्का- मुक् की करने पर उतारू हो गए हैं। ऐसे में यही सवाल है कि क्या ऐसे रुकेगा संक्रमण? रायपुर में शनिवार को मास्क चेकिंग के दौरान महिला कर्मचारियों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। यहां के भाटागांव चौक पर चेकिंग कर रहीं निगम की कर्मचारियों ने बिना मास्क वालों के चालान काटने चाहे तो लोगों ने उनसे बहसबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कोई उन्हें गालियां दे रहा था तो कोई धक्का मार रहा था। करीब आधे घंटे तक इसी तरह हंगामा चलता रहा। इस दौरान मारपीट तक की नौबत आ गई। नगर निगम ने महिला कर्मचारियों को मास्क चेकिंग का जिम्मा सौंप रखा है।जानकारी के मुताबिक, महिलाओं ने एक युवती को रोककर मास्क के बारे पूछा। युवती ने दावा किया कि मैंने स्कार्फ लगा रखा है। महिलाओं ने कहा कि चेहरा ढंका हुआ न होने की वजह से उसे रोका गया है।

युवती भी दावा करती रही कि उसे गलत तरीके से रोका गया उसने चेहरा ढक रखा था। इसी बात पर जोरदार बहस हो गई। झगड़े में आस-पास खड़े लोग भी कूद पड़े। भीड़ से जांच करने वाली महिलाओं को घेरकर धमकाना और गालियां देना शुरू कर दिया। फिलहाल दोनों पक्षों को अब पुरानी बस्ती थाने ले जाया गया है, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

**

No comments