Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

karina oliani breaks record for lava lake traverse: खौलते लावा को इस महिला ने किया पार, नाम गिनीज बुक में दर्ज

 karina oliani breaks record for lava lake traverse abernews अबेर न्यूज। विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग जी जान लगा देते हैं. हाल ही में अफ्...

 karina oliani breaks record for lava lake traverse


abernews अबेर न्यूज।
विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए लोग जी जान लगा देते हैं. हाल ही में अफ्रीकी देश इथियोपिया में एक खतरनाक ज्वालामुखी से भरी झील को रस्सी के सहारे पार कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

जी हां करीना ओलियानी नाम की एडवेंचरर है. उन्होंने इस विश्व रिकॉर्ड के पहले माउंट एवरेस्ट को दो बार उत्तरी और दक्षिण तरफ से जीता है. एनाकोंडा के साथ गोते लगाए हैं. विमान के विंग पर खड़ी होकर आसमान में उड़ी हैं. हाल ही में उन्होंने खौफनाक काम किया था. उन्होंने करीना ओलियानी ने इथियोपिया के उबलते हुए लावा लेक को रस्सी से पार किया.

इथियोपिया के अफार प्रांत में एर्टा आले नाम का ज्वालामुखी है. यहां पर लगातार उबलता हुआ लावा बहता रहता है. यहा लावा की एक झील बनी हुई है. इस झील के ऊपर और आसपास दुनिया का सबसे ज्यादा तापमान रहता है. इसे धरती का सबसे गर्म हिस्सा भी कहा जाता है.

करीना ने जब ज्यावामुखी पार किया तब उसमें एक खास तरह की रस्सी लगाई गई थी. इसके अलावा उन्होंने एक विशेष प्रकार का सूट पहना हुआ था, हेलमेट और आॅक्सीजन सिलेंडर लगाया हुआ था. इसके सहारे वह करीब 329 फीट की ऊंचाई से उबलते हुए लावा के ऊपर से गुजरीं.

बताया जा रहा है कि उस समय वहां का तापमान करीब 1187 डिग्री सेल्सियस था, जो किसी इंसान को पल में गलाकर हमेशा-हमेशा के लिए उसका नामोनिशान दुनिया से मिटा देता.
इस कारनामे को करने के बाद करीना ओलियानी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (GWR) में शामिल कर लिया गया. GWR के मुताबिक करीना एर्टा आले ज्वालामुखी पर जाना चाहती थीं, लेकिन वो एकदम जानती थीं कि वहां कितना खतरा है. फिर उनकी मदद करने आए कनाडाई रिगिंग स्पेशलिस्ट फ्रेडरिक श्यूट. उन्होंने इसके लिए जरूरी सामानों की लिस्ट बनाई गई थी. उन्होंने इसके लिए खास तरह के हीट सूट्स मंगाए गए।

No comments