अजमेर। प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार की गूंज विधानसभा तक गूंज चुकी है। लेकिन आलम यह है कि जिम्मेदारी ही इसे बढ़ावा देते दिखाई दे रहे है। माम...
अजमेर। प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार की गूंज विधानसभा तक गूंज चुकी है। लेकिन आलम यह है कि जिम्मेदारी ही इसे बढ़ावा देते दिखाई दे रहे है। मामला अजमेर जिले का है। यहां इस बार जेल प्रबंधन ने जेल की ही महिला प्रहरी से जर्दे की पुड़िया बरामद की है ।
खास बात तो यह है कि यह पुड़िया सेनेटरी पैड के बीच में छुपा कर ले जाई जा रही थी । लेकिन जेल प्रबंधन की सजगता के कारण इसे पकड़ लिया । साथ ही अब महिला प्रहरी को निलंबित भी कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि अजमेर केंद्रीय कारागृह में बंद कैदियों तक नशा मोबाइल सहित अन्य सामान पहुंचने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। अजमेर केंद्रीय कारागृह अधीक्षक प्रीति चौधरी ने बताया कि जेल मैं ड्यूटी पर आने वाले स्टाफ की भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। उनकी भी लगातार चेकिंग की जा रही है। ऐसे ही महिला प्रहरी बीना मीणा जब ड्यूटी पर आई तो उसकी तलाशी ली गई जब महिला कॉन्स्टेबल को शक हुआ तो बीना मीणा से इस बारे में पूछा गया तो उसने पीरियड होने के कारण सेनेटरी के दो पेड़ लगाने की बात कही। इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल का शक तब और गहरा गया। जब बीना मीणा पसीने पसीने हो गई और कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई । पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद महिला कॉन्स्टेबल ने उसकी चेकिंग करके सेनेटरी पैड के बीच रखी दो तंबाकू की पुड़िया
जब्त किया।
No comments