Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

निगम प्रशासन की उदासीनता, महापौर की निष्क्रियता के चलते लोगों को हो रही परेशानी: शिव वर्मा

राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने, त्रुटि सुधार, एपीएल से बीपीएल करने तथा नए कार्ड बनाने निगम का छूट रहा पसीना  राजनांदगांव। जिला भ...

राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने, त्रुटि सुधार, एपीएल से बीपीएल करने तथा नए कार्ड बनाने निगम का छूट रहा पसीना 


राजनांदगांव। जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि निगम प्रशासन की उदासीनता महापौर की निष्क्रियता के चलते शहर के लोग राशन कार्ड में नाम जोड़ने, नाम विलोपित करने, टूटी सुधारने एपीएल से बीपीएल करने नया राशन कार्ड बनाने महीनों से चक्कर काट रहे हैं। पर निगम प्रशासन की नींद नहीं खुली। उन्होंने कहा कि शहर के लोग विगत 5 महीनों से निगम का चक्कर काटकर थक चुके हैं एक ही व्यक्ति राशन कार्ड में नाम सुधारने नाम जोड़ने नाम विलोपित करने नया राशन कार्ड बनाने एक बार नहीं दो-दो, तीन-तीन बार आवेदन दे रहे उसके बाद भी आवेदन कर्ता का आवेदन का कहां तक पहुंचा, किसके पास है, क्या जांच हुई कि नहीं , क्या राशन कार्ड बनने गया आवेदनकर्ता को किसी भी बातों का राशन कार्ड विभाग के कर्मचारी जवाब नहीं दे पा रहे । निगम की बड़ी विडंबना है कि राशन कार्ड धारी पुराने कार्ड का नवीनीकरण हेतु आवेदन देते हैं उसके बाद भी नया राशन कार्ड बनाते समय पुराने राशन कार्ड से कुछ नाम छूट जाता है या जानबूझकर छोड़ यह जाता है तथा कई नाम गलत लिखे जाते हंै या जानबूझकर गलत लिखते हैं उसको सुधारने के लिए कम से कम 4 से 6 महीने लग जाते हंै। क्या निगम प्रशासन जानबूझकर शहर की जनता को परेशान करना चाहता है। वर्मा ने निगम प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि राशन कार्ड के नाम से शहर की जनता को परेशान करना बंद करें । विभाग के कर्मचारी से पूछोतो स्टाफ की कमी बता रहे हैं।

श्री वर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन की उदासीनता महापौर की निष्क्रियता के चलते शहर के लोग राशन कार्ड के लिए महीनों से चक्कर काट रहे हैं पर इस और निगम प्रशासन का ध्यान ही नहीं है। वहां पर जानकारी देने के लिए भी उनके पास समय नहीं है। छह-छह महीनों से नाम जोड़ना, नाम काटना, नाम सुधारने एपीएल से बीपीएल नए राशन कार्ड राशन कार्ड के लिए नाथू राम ने आवेदन दिया नाथू रजिस्टर में एंट्री है और ना ही आवेदन कहां पर है, किसको दिया गया है यह भी बता पाना असंभव है। वर्मा ने कहा कि निगम प्रशासन से इस पर तत्काल कार्यवाही कर इस विभाग में 1 व 2 आॅपरेटर देकर लंबे समय से रखें आवेदन पर तत्काल कार्रवाई कर जनता को लाभ दें, जिससे शासन की योजनाओं का लाभ ले सके।

No comments