नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लागातार इजाफा हो रहा है। नए मामलों की रफ्तार ने सरकार की चिंता फिर बढ़ा दी है। यही वजह है कि प...
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लागातार इजाफा हो रहा है। नए मामलों की रफ्तार ने सरकार की चिंता फिर बढ़ा दी है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। यह बैठक वर्चुअल होगी और दोपहर साढ़े बारह बजे से शुरू होगी। आपको बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ कई बार बैठक कर चुके हैं। इस बैठक में पीएम मोदी कोरोना के बढ़ रहे मामलों के साथ-साथ टीकाकरण की रफ्तार की भी समीक्षा कर सकते हैं। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों का फिर से बढऩा जारी है जबकि केरल में मामले लगातार घट रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 7709 की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद यह संख्या 1,27,480 हो गई है। इस अवधि में केरल में कोरोना के सक्रिय मामले 1461 घटकर 29777 रह गये हैं। इस दौरान महाराष्ट्र और केरल में इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सर्वाधिक 8861 रही। इस वायरस से सबसे अधिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या के मामले में महाराष्ट्र पहले और केरल दूसरे स्थान पर है।
No comments