aber रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने फिल्म 'भूलन द मेज' को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने पर निमार्ता मनोज व...
aber रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत ने फिल्म 'भूलन द मेज' को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त होने पर निमार्ता मनोज वर्मा सहित कलाकारों को आज शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया।
विस अध्यक्ष डॉ महंत ने इस अवसर पर कहा कि संजय बक्शी द्वारा लिखित एवं मनोज वर्मा द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज को रीजनल फिल्म कैटेगरी में बेस्ट फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु चयनित होने पर मैं फिल्म से सम्बद्ध लेखक, निर्देशक, कलाकार और सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म भूलन द मेज की पटकथा मुख्य रुप से दो सभ्यताओं के अंतर की कहानी है। इस फिल्म के माध्यम से हमारी ग्रामीण जीवनशैली और शहरी जीवनशैली के अंतर और अपने मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दिखाने की कोशिश की गई है।
उन्होने कहा कि भूलन द मेज छत्तीसगढ़ी फिल्म का पुरस्कृत होना हमारी आदिवासी संस्कृति हमारी ग्रामीण संस्कृति का सम्मान है, हमारी जीवनशैली का सम्मान है। यह प्रथम अवसर है जब किसी छत्तीसगढ़ी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुआ हैं।
No comments