रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद स्थित धान खरीदी केंद्र में मंगलवार देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने एक चौकीदार को भी म...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद स्थित धान खरीदी केंद्र में मंगलवार देर रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने एक चौकीदार को भी मार डाला। उसका शव टुकड़ों में मिला है। अन्य चौकीदारों ने छिपकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हालांकि हाथियों की संख्या पता नहीं चल सकी है। जानकारी के मुताबिक, फिंगेश्वर स्थित स्थित कुंदेल भांठा केंद्र में मंगलवार रात करीब 2 बजे अचानक हाथी घुस आए। इस दौरान केंद्र पर 13 चौकीदार तैनात थे। हाथियों ने घुसते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया। किसी तरह चौकीदारों ने छिपकर अपनी जान बचाई और पुलिस व वन विभाग को सूचना दी। हलांकि टीम के पहुंचने से पहले हाथी वहां से निकल चुके थे।
आसपास के क्षेत्र में मुनादी कराकर किया जा रहा है अलर्ट
सभी चौकीदार वहां मौजूद थे, लेकिन एक ज्ञान चंद सतनामी (32) का पता नहीं चल रहा है। सुबह होने पर केंद्र के अंदर ज्ञान चंद का शव मिला। हाथियों ने उसके शरीर के चार टुकड़े कर दिए थे। फिंगेश्वर थाना प्रभारी भूषण चंद्राकर ने बताया 3 माह पहले छुरा के जंगलों में दो लोगो को हाथियों ने इसी तरह कुचल कर मार दिया था। फिलहाल क्षेत्र में मुनादी कराई जा रही है।
**
No comments