Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

कटनी गुमला एनएच के झंडाघाट में मिली युवती की लाश

  पत्थलगांव। जशपुर जिले में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने गहरी चिंता व्यक्त की है। पत्थलगांव में बलात्कार, अप...

 


पत्थलगांव। जशपुर जिले में महिलाओं पर बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने गहरी चिंता व्यक्त की है। पत्थलगांव में बलात्कार, अपहरण और हत्या जैसे संगीन मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसको लेकर पत्थलगांव टीआई संतलाल आयाम की कार्यप्रणाली पर भी अब लोग सवाल उठाने लगे हैं। कटनी गुमला एनएच के झंडाघाट में मंगलवार को अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद पुलिस की जांच टीम दूसरे दिन भी शव की पहचान नहीं कर पाई है। पलिस अधीक्षक पत्थलगांव थाना क्षेत्र में घटित इस घटना में स्वत: स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। श्री बालाजी राव ने यहां पहुंच कर सभी पहलुओं पर जांच को तेज करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि इसके पहले भी झंडाघाट में ही एक अज्ञात युवती की हत्या कर उसका चेहरा जला दिया गया था। इसके पहले वाले मामले में भी मृतक युवती की पहचान नहीं हो पाने से पत्थलगांव पुलिस को असफलता हाथ लगी थी। आज तक पुलिस आरोपी तक नहीं पहुंची और हवा में हाथ पांव मार कर बंद फाइल अलमारी में शोभा बढ़ा रही हैं। पुलिस का कहना है कि इस बार झंडाघाट में मृतक युवती के गले में गमछा मिला है जिससे गला घोंट कर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा चेहरे पर चोट के निशान तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाने से यह मामला और जटिल बन गया है। पलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवती की हत्या करने का स्थल अन्यत्र प्रतीत हो रहा है। इस मामले में पड़ोसी राज्य ओडि़सा और झारखंड में भी गुमशुदा मामलों को खंगालने का काम तेज कर दिया गया है।
पत्थलगांव थाना अंतर्गत झंडाघाट में मुख्य सड़क के किनारे कल अज्ञात युवती का शव मिलने के बाद पत्थलगांव पुलिस की टीम आसपास बारीकी से सुराग तलाशने का प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य नहीं लग पाया है।
डॉग स्क्वाड और फारेंसिक टीम की भी मदद
इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने डॉग स्क्वाड और फारेंसिक टीम की भी मदद ली है। पुलिस की टीम मृतिका को फोटो लेकर आसपास के गांवों से पहचान कराने का प्रयास कर रही है पर अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।

No comments