निजी महाविद्यालयों ने काटी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि धमतरी। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित निजी महाविद्यालयों द्वा...
निजी महाविद्यालयों ने काटी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि
धमतरी। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित निजी महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में भारी कटौती किये जाने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर नाराज छात्र-छात्राओं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिवार के नेतृत्व में जिला कार्यालय के पास जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले छात्र-छात्रों बड़ी संख्या में रैली निकालकर जिला कार्यालय की ओर आगे बढ़े। छात्र-छात्राओं की भीड़ को देखते हुए उन्हे रास्ते में ही लोहे का गेट बंद कर रोक दिया गया। प्रदर्शनकारी कुछ छात्रों ने गेट फांदने की भी कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया। नाराज छात्रों ने काफी देर तक नारेबाजी और प्रदर्शन किया। जानकारी मिलने के बाद अपर कलेक्टर दिलीप अग्रवाल मौके पर पहुंचे, जिन्हें कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। विद्यार्थी परिषद ने बताया कि शासन से मिलने वाली छात्रवृत्ति राशि गरीब विद्यार्थियों के लिये काफी महत्वपूर्ण है। कईयों गरीब विद्यार्थी छात्रवृत्ति राशि के सहारे ही अध्ययन के दौरान आने वाले खर्चों को वहन करते हैं, लेकिन पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित कुछ निजी महाविद्यालयों द्वारा मनमानी करते हुए गरीब विद्यार्थियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
निजी महाविद्यालयों द्वारा पीजीडीसीए प्रथम सत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति की राशि में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष भारी कटौती की गई है। जिसके चलते महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ रहा है। विद्यार्थी परिसर की मांग है कि विद्यार्थियों की समस्या का अतिशीघ्र निवारण करते हुए छात्रवृत्ति की सम्पूर्ण राशि प्रदान कराई जाये, अन्यथा छात्र शक्ति को उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान विभाग संयोजक वेदप्रकाश साहू, जिला संयोजक ओमेश यादव,विभाग संगठन मंत्री चंदराम साहू, नगर मंत्री भूषण सिन्हा, प्रदेश कार्यकारिणी पूजा यादव, डिगेश्वरी लहरे, प्रकाश राजपूत, जितेन्द्र, सुभाष यादव, मुस्तकीम अशरफी, वेदप्रकाश साहू, रुपाली सोनी, दुष्यंत शर्मा, दुर्गेश, चित्रभान आदि छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
No comments