नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले जीतकर सीरीज में बर...
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबले जीतकर सीरीज में बराबरी पर हैं और आज खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला भी पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ही खेला जाएगा। ऐसे में गेंदबाजों के लिए यहां एक बार फिर से मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं क्योंकि पिछले दोनों मुकाबले में बल्लेबाजों का ही दबदबा रहा है। बात करें भारतीय टीम की तो शुक्रवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में उसे पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों की कमी खली जबकि छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी ही नहीं की। इसे देखते हुए ऐसी उम्मीद है कि निर्णायक मुकाबले में टीम की गेंदबाजी को मजबूत किया जा सकता है। भारत के लिए शुरुआत के दोनों वनडे में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी की शुरुआत की है। हालांकि दोनों खिलाड़ी अभी तक कोई बड़ी साझेदारी करने और टीम को तेज शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। बावजूद इसके टीम उनके साथ ही उतरना चाहेगी और उनसे एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद करेगी। टीम इंडिया के मध्यक्रम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, ऐसे में यहां फिर से विराट कोहली और केएल राहुल तीसरे-चौथे स्थान पर खेलते दिखेंगे। वहीं श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में भी टीम को बल्लेबाजी में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। ऋषभ पंत को टीम ने दूसरे वनडे में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह शामिल किया और उन्होंने भी इस फैसले को सही साबित किया। पंत ने 40 गेंदों में 77 रन की पारी खेली और विकेटकीपिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में उनकी जगह भी पक्की है। वहीं ऑलराउंडर की बात करें तो टीम के पास हार्दिक पांड्या का विकल्प है लेकिन वह गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं और बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उनके स्थान को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई फैसला ले सकती है और उनकी जगह पर अतिरिक्त गेंदबाज को खिला सकती है।
No comments