लॉस एंजेलिस। अदालत के इतिहास में शायद ही ऐसा हुआ हो कि किसी शख्स को उसकी जिंदगी की आयु से कई गुना अधिक कैद की सजा सुनाई गई हो। अमेरिका के कै...
लॉस एंजेलिस। अदालत के इतिहास में शायद ही ऐसा हुआ हो कि किसी शख्स को उसकी जिंदगी की आयु से कई गुना अधिक कैद की सजा सुनाई गई हो। अमेरिका के कैलिफोर्निया एक क्रूर पिता को अपने दो बेटों की साजिश के तहत हत्या करने के मामले में 212 साल कैद की सजा सुनाई गई है। बीमा के पैसों को हड़पने के मकसद से आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया था।
हैरानी की बात है कि जिस वक्त इस क्रूप पिता ने दो बेटों को मौत के घाट उतारा, उस वक्त उनकी आयु 8 साल और 13 साल की थी।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, अली एलमेजयेन नामक इस व्यक्ति को अदालत ने सुनवाई के दौरान क्रूर हत्यारा करार दिया। इसने साजिश रचते हुए एक कार दुर्घटना को अंजाम दिया, जिसमें आठ और 13 साल के दो बेटों की मौत हो गई, जबकि अली की पत्नी गंभीर रुप से घायल हुई थी, जिसे मछुआरों द्वारा बचाया गया था। कोर्ट ने फैसले के दौरान इस शख्स को क्रूर और लालची आदमी बताया। इस घटना को 2015 में अंजाम दिया गया था। एलमेजयेन अली ने 30 लॉख डॉलर से अधिक की जीवन और आकस्मिक मृत्यु बीमा पॉलिसी खरीदी थी।
उसने बेटों की मौत के बाद बीमा पॉलिसियों के जरिए 260,000 डॉलर से अधिक की राशि भी निकाल ली। इन पैसों का उपयोग उसने मिस्र में अचल संपत्ति खरीदने के लिए किया। जिला न्यायाधीश जॉन वाल्टर को शातिर बताते हुए कहा कि इस कृत्य के लिए ये अधिकतम सजा का हकदार है।
No comments