अबेर न्यूज़ रायपुर।छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा की अनुशंसा से श्रीमती सोनाली शर्मा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने श...
अबेर न्यूज़ रायपुर।छत्तीसगढ़ विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण शर्मा की अनुशंसा से श्रीमती सोनाली शर्मा महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ने श्रीमती सन्ध्या दिनेश शर्मा को रायपुर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की गई।
आप को बतादें संध्या दिनेश शर्मा रायपुर जिले में सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में आपका सराहनीय योगदान है। विशेष तौर पर महिलाओं के विकास के लिए आप बहुत जागरूक हैं। विप्र फाउंडेशन के संरक्षक वरिष्ठ विधायक सत्य नारायण शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आशा करते हैं कि विप्र फाउंडेशन और महिला प्रकोष्ठ में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और समाज को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगी। आपकी नवीन गठित टीम को बहुत बहुत बधाई। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष संध्या दिनेश शर्मा ने कहा संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी मिली है, प्रदेश में विप्र फाउंडेशन को बढ़ाने का पूरा प्रयास करुंगी साथ ही साथ संगठन के लोगों के आभार व्यक्त करती हूँ कि मुझे इस काबिल समझा गया अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा ईमानदारी मेहनत से हमेशा संगठन को बढ़ाने के प्रयास करूंगी।
No comments