Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

रेड क्रॉस सोसाइटी ने दिया मानवता का परिचय, पटना के मृत व्यक्ति को गृह ग्राम तक पहुंचाने में की सहायता

रायपुर। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत बिहार से घूम-घूम कर कपड़े बेच कर अपना जीवन यापन करने वाले एक युवक का रोड एक्सीडेंट में निधन...


रायपुर। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान अंतर्गत बिहार से घूम-घूम कर कपड़े बेच कर अपना जीवन यापन करने वाले एक युवक का रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया। वह सूरजपुर से लगभग 600 किलोमीटर दूर से आ कर यहां मोटरसाइकिल पर घूम-घूम कर कपड़े बेचने का व्यापार करता था। दोपहर 12 बजे भैयाथान में एक एक्सीडेंट में उसकी मौत हो गई। उस युवक का साथ में और कोई नहीं था, एक्सीडेंट के बाद उसे हॉस्पिटल लाया गया, जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके उपरांत उसका पीएम कर उसके शव को उसके निवास ग्राम पहुंचाने की व्यवस्था प्रारंभ की गई किंतु 4-5 घंटे कोई व्यवस्था ना होने पर रेड क्रॉस सोसाइटी सूरजपुर को इसकी सूचना दी गई। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए  रजनीश गर्ग द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर एवं नवनियुक्त चेयरमैन  रामकृष्ण कुमार ओझा के प्रयास से वाहन उपलब्ध कराया गया जिससे कि मृतक के शव को उसके गृह ग्राम तक पहुंचाया जा सके। रात में लगभग 11..00 बजे वाहन के द्वारा पटना रवाना किया गया। इस हेतु डॉ. राकेश एवं उनकी टीम पूर्ण प्रयास करती रही और सुबह 11.00 बजे मृतक को उसके परिजनों को सौंपा गया। रेड क्रॉस सूरजपुर द्वारा अपने उद्देश्यों के अनुरूप मानवता का परिचय देते हुए यह पुनीत कार्य  किया गया। रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य  रजनीश गर्ग ने बताया कि संवेदनशील कलेक्टर द्वारा सतत् रेड क्रॉस सदस्यों को जन सेवा हेतु प्रेरित किया जाता है और हर प्रकार का सहयोग दिया जाता है ताकि जनसेवा को सुचारू रूप से किया जा सके।

No comments