नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बिटिया जैमी लीवर कॉमेडी के मामले में अपने पिता से किसी भी तरह कम नहीं हैं। यही नहीं, जिस तरह जॉनी लीव...
नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बिटिया जैमी लीवर कॉमेडी के मामले में अपने पिता से किसी भी तरह कम नहीं हैं। यही नहीं, जिस तरह जॉनी लीवर बॉलीवुड के ढेर सारे सितारों की जोरदार मिमिक्री करते हैं तो वैसे ही उनकी जैमी लीवर भी कई सितारों की कमाल की मिमिक्री करती हैं। जैमी लीवर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सिंगर आशा भोंसले की मिमिक्री कर रही हैं और टोनी कक्कड़ के सॉन्ग का मजाक बना रही हैं।जैमी लीवर ने इस मजाकिया वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, यह कौन सा शेक है... इस वीडियो में जैमी लीवर आशा भोंसले बनकर पूछ रही हैं कि टोनी कक्कड़ का जो नया सॉन्ग बूटी शेक आया है, यह क्या होता है क्योंकि उन्होंने प्रोटीन शेक तो सुना है यह कौन सा शेक है. इस तरह वह टोनी कक्कड़ की टांग खींच रही हैं.
No comments