अबेर न्यूज़ गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के धरमपुर निवासी देवकी बाई कमार पति शंकर जिसने गत पखवाड़े भर पहले डिलवरी के दौरान बच्चे क़ो ज...
अबेर न्यूज़ गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक के धरमपुर निवासी देवकी बाई कमार पति शंकर जिसने गत पखवाड़े भर पहले डिलवरी के दौरान बच्चे क़ो जन्म देते समय मृत्यु हो गयी थी जिसके चलते उसके कोख सें जन्मा बालक नवजात शिशु के सर से माँ का साया उठ गया था जन्मे बच्चे ने भी 5मार्च शुक्रवार को अज्ञात कारणो से दम तोड़ दिया गरीब विशेष पिछड़ी जनजाति के इस परिवार के ऊपर आफत ही आफत आ रही जहां मां व बच्चे इस दुनिया मे नही रहे मृतक महिला के पति शंकर ने भी आत्महत्या का प्रयास किया जिसे गंभीर हालत मे जिला चिकित्सालय गरियाबंद मे भरती किया गया था उक्त घटना की जानकारी कमार विकास अभिकरण के सदस्य पीलेश्वर सोरी आज पीड़ित परिवार से मिलने छुरा धरमपुर पहुचे तो पता चला की देवकी जिसने बच्चे को जन्म देते मर गयी वही उसके जन्मे बच्चे ने 5मार्च को रात्रि घर मे दम तोड़ दिया उसके पति गंभीर अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया हैं उपचार हेतू उचित व्यवस्था नही होने के कारण मां और बच्चे दोनों की मृत्यु हो गयी जो बहुत ही दुःखद हैं अभिकरण सदस्य पीलेश्वर सोरी ने पीड़ित के परिजनो से भेट कर संवेदना व्यक्त किया।
मृतक महिला के सास और परिजनो सें मुलाकात कर बताया की मैने घटना के सूचना मिलते ही परियोजना अधिकारी गरियाबंद को परिवार और बच्चे के पोषण के लिये परिवार को आर्थिक सहायता देने के लिये मौखिक और फोन पर बात किया था परंतु किसी ने इस बात को गंभीरता सें नही लिया सरकार द्वारा कमार जाति के लोगों के विकास के लिये गठित की अभिकरण तो अफसर लोग भेदभावपूर्ण कार्य कर रहे कुल्हाड़ी घाट के कमार को ही आर्थिक सहायता देते हैं बाकी कमार परिवार को नही ये पूर्णतः गलत हैं इस परिवार को भी आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए कमार समाज कही भी हो पिछड़ा ही हैं सबके साथ एक समान व्यवहार होना चाहिए।
No comments