Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

हत्या के बाद आरोपी ने मृतक को बाइक से भी कुचला

    बेमेतरा । बेमेतरा में हुई हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी हत्या करने के बाद लाश के ऊपर से मोटरसाइकिल चढ़ाकर भागते हुए दे...


    बेमेतरा । बेमेतरा में हुई हत्या का लाइव वीडियो सामने आया है। जिसमें आरोपी हत्या करने के बाद लाश के ऊपर से मोटरसाइकिल चढ़ाकर भागते हुए देखा जा रहा है  हालांकि पुलिस ने आरोपी को महज़ चार घंटे के भीतर ही धर दबोचा हैं। लेकिन इस हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।      बेमेतरा जिला पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के टाइम कीपर गणेश सिंह वर्मा की हत्या की गुत्थी को चार घंटे में सुलझा लिया है। गणेश सिंह वर्मा की अवैध संबंध की शंका में हत्या की गई है। एडिशनल एसपी विमल वैस ने बताया कि आरोपी हेमंत वर्मा पेंडिताराई का रहने वाला है जबकि गणेश वर्मा पास के ही गांगपुर गांव में रहता था। आरोपी के घर आना-जाना था। आरोपी हेमंत वर्मा अपनी पत्नी और गणेश वर्मा के बीच अवैध संबंध को लेकर शंका करता था।     पुलिस ने बताया कि आरोपी हेमंत वर्मा प्लानिंग कर हत्या करने की नीयत से घर से निकला था तभी बेमेतरा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास बेटे को छोड़कर लौट रहे गणेश वर्मा को निशाने में लिया। फिर सूनसान रास्ता देखकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फिर पुलिस ने आरोपी हेमंत वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।

No comments