Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

Indian captain Mithali Raj created history: भारतीय कप्तान मिताली राज ने रचा इतिहास

Indian captain Mithali Raj created history abernews अबेर न्यूज। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को एक और कीर्...

Indian captain Mithali Raj created history


abernews अबेर न्यूज। भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शुक्रवार को एक और कीर्तिमान अपने नाम किया है. मिताली भारत की तरफ से खेलते हुए 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रहे पांच वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में यह कारनामा किया है.

बता दें, भारतीय महिला क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. मिताली के करियार का यह 212वां वनडे मुकाबला है. इस मुकाबले में मिताली ने जैसे ही 35 रन बनाए वैसे ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10 हजार रन भी पूरे किए.

मिताली महिला क्रिकेट में ऐसा करने वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. उनसे पहले यह कारनामा इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चालोर्टे एडवर्ड्स ने किया था. चालोर्टे एडवर्ड्स महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मिताली के पास उनसे आगे निकलने का मौका है. चालोर्टे एडवर्ड्स ने 309 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 67 अर्धशतक और 13 शतकों के साथ कुल 10273 रन बनाए हैं. जबकि मिताली ने 311 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.

मिताली अगर 272 रन और बना लेतीं हैं तो वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले महिला क्रिकेटर बन जाएंगी. चालोर्टे एडवर्ड्स ने 20 साल के अपने लंबे करियर पर साल 2016 में विराम लगा दिया था. इस दौरान उन्होंने 191 वन-डे में 5,992, 23 टेस्ट में 1,676 रन और 95 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 2,605 रन बनाए. हालांकि, मिताली इसका जश्न नहीं बना पाई क्योंकि वो 36 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुई.

मिताली ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए साल 1999 में अपना पहला मुकाबला खेला था. मिताली बीते चार दश्कों से खेल रही हैं. मिताली ने भारत के लिए अब तक कुल 10 टेस्ट, 212 वनडे और 89 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. मिताली ने टेस्ट में 51 की औसत से 663 रन बनाए हैं. जबकि वनडे में उन्होंने 50.33 की औसत से 6974 रन बनाए हैं. बात अगर टी20 मुकाबलों की करें तो मिताली ने 37.52 की औसत से 2364 र न बनाए हैं. मिताली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 अर्धशतक और 8 शतक भी लगाए हैं.

बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. भारत के लिए पूनम राउत ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली, जबकि मिताली राज ने 36, हरमनप्रीत कौर ने 36 और दीप्ति शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली.

बात अगर मुकाबले की करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए. भारत के लिए पूनम राउत ने सर्वाधिक 77 रनों की पारी खेली, जबकि मिताली राज ने 36, हरमनप्रीत कौर ने 36 और दीप्ति शर्मा ने 36 रनों की पारी खेली।

No comments