ABER नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में भारत ने आखिरी मैच मेहमान टीम को 36 रनों से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। ल...
ABER नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच खेली गई टी-20 सीरीज में भारत ने आखिरी मैच मेहमान टीम को 36 रनों से हराकर सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। लेकिन इस मैच में स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय कप्तान के साथ-साथ पूरी टीम पर मैच का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया। इस मैच में भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों से 2 ओवर कम किये थे, जिसके चलते जुर्माना लगाया गया। टी 20 सीरीज में पहले भी दूसरे मैच में टीम पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगाया गया था। इसके अलावा चौथे टी20 में इंग्लिश टीम पर भी स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगा था। मैच रेफरी और टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने जुर्माना लगाया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 का दोषी पाया गया है। हर ओवर धीमा फेंकने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है। टीम इंडिया ने दो ओवर कम फेंके। इस कारण मैच फीस में 40 फीसदी की कटौती की जाएगी।’ कप्तान विराट कोहली ने जुर्माने की बात मान ली है। मैदानी अंपायर अनिल चौधरी, नितिन मेनन और तीसरे अंपायर केएन अनंतपद्मनाभन ने स्लो ओवर रेट की शिकायत मैच रेफरी से की थी।
No comments