Nita Ambani, Reliance, vaccination abernewsअबेर न्यूज नई दिल्ली। देश में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण शुरू होने के बाद अब कई कंपनियां अपने ...
Nita Ambani, Reliance, vaccination
abernewsअबेर न्यूज नई दिल्ली। देश में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण शुरू होने के बाद अब कई कंपनियां अपने कर्मचारियों के लिए कोरोना वैक्सीन का खर्च उठाने की योजना बना रही हैं। ऐसे में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल नीता अंबानी ने रिलायंस के कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में कहा है कि सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए कोविड-19 टीकाकरण का पूरा खर्च रिलायंस उठाएगी।
10 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी कंपनी
नीता अंबानी ने पत्र में आग्रह किया है कि योग्य कर्मचारी, सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण प्रोग्राम में जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाएं। अपने वायदे को दोहराते हुए नीता अंबानी ने कहा कि वे कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े हैं। अनुमान के मुताबिक रिलायंस अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को मिलाकर करीब 10 लाख लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन का खर्च उठाएगी।
नए दौर में कदम रखेगा भारत
पत्र में नीता अंबानी ने आगे कहा कि मुकेश और मेरा मानना है कि अपनों की खुशियों और सेहत का ख्याल रखने से ही परिवार बनता है और इसी बड़े परिवार का नाम है, रिलायंस-फैमिली। भारत सरकार के चलाए जा रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का जिक्र करते हुए नीता अंबानी ने कहा कि अब यह कुछ ही समय की बात है, देश कोरोना से जंग जीत जाएगा। आशा, विश्वास और आनंद के साथ देश एक नए दौर में कदम रखेगा।
इन्फोसिस-एक्सेंचर भी कर चुकी हैं एलान
गौरतलब है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फोसिस और प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर भी भारत में अपने कर्मचारियों के कोरोना टीकाकरण की लागत का बोझ खुद वहन करेंगी। इन्फोसिस अपने कर्मचारियों और उनके परिवार वालों को फ्री में टीका लगवाएगी। एक्सेंचर भी अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का खर्च खुद उठाएगी।
No comments