Ratan Tata gets corona vaccine, said- there was no pain at all abernews अबेर न्यूज नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने टीकाकरण ...
Ratan Tata gets corona vaccine, said- there was no pain at all
abernews अबेर न्यूज नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा ने टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में शनिवार को कोरोना की वैक्सीन लगवा ली है। 83 वर्षीय टाटा ने बताया कि उन्हें टीका लगवाते वक्त थोड़ा भी दर्द नहीं हुआ और सब कुछ बहुत आसान रहा।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैंने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है जिसका मैं आभारी हूं। यह बहुत आसान है और इसमें बिल्कुल दर्द भी नहीं होता। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि हर व्यक्ति को जल्द ही ये टीका लगा दिया जाएगा।
बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। 1 मार्च से 60 से ज्यादा उम्र वाले लोग वैक्सीन को लगवा रहे हैं। इसके अलावा 45 साल की उम्र से ज्यादा वाले वे लोग, जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, वे भी वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं।
No comments