abernews . अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच मंगलवार को खेला गया। इ...
abernews .अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 मैच मंगलवार को खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेटों से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने टॉस जीतने के बाद भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। जिसके जवाब में भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों का लक्ष्य दिया। मेहमान टीम ने इसे 18.2 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने 77 रनों की नाबाद पारी खेली। 77 रन बनाकर नॉट आउट लौटते ही विराट के नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 50+ स्कोर बनाने के बाद 50वीं बार नॉट आउट रहे। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (49) इस मामले में दूसरे पायदान पर हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में एमएस धोनी से पहले ही आगे निकल गए थे। धोनी 50+ का स्कोर बनाने के बाद 48 बार नॉट आउट लौटे थे, जबकि राहुल द्रविड़ 35 बार नॉट-आउट रहे। विराट कोहली ने टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ा। दूसरे टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए थे। वहीं तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए। कोहली की पारी की जमकर तारीफ हो रही है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि जिनियस। महान खिलाड़ियों में से एक। वहीं, वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी इस पारी को मास्टर क्लास करार दिया। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने ट्वीट में लिखा कि अगर आप युवा बल्लेबाज हैं, तो कोहली की इस पारी को देखें।
No comments