Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
Thursday, January 9

Pages

Classic Header

Top Ad

ब्रेकिंग :
latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

रायपुर जिले में रिकॉर्ड संख्या में 23 हजार 724 नागरिकों ने कोरोना का वैक्सीन लगवाई

अब तक 2 लाख 68 हजार 110 नागरिकों ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया रायपुर। रायपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक उत्साहपूर्वक कोरोना...

अब तक 2 लाख 68 हजार 110 नागरिकों ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया


रायपुर। रायपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिक उत्साहपूर्वक कोरोना का वैक्सीन लगवाने सामने आ रहे हैं। कोरोना टीकाकरण का कार्य जिले के 283 शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों के माध्यम से किया जा रहा है। गत् 5 अपे्रल सोमवार को रायपुर जिले में रिकॉर्ड संख्या में 23 हजार 724 नागरिकों ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया। जिले में अभी तक 2 लाख 31 हजार 387 नागरिकों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है। इसमें से 36 हजार 723 नागरिक ऐसे है, जिन्होंने कोरोना का दूसरा डोज भी लगवा लिया है। इस तरह 2 लाख 68 हजार 110 कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा चुका है। इसमें से 2 लाख 62 हजार 463 नागरिकों को कोविशिल्ड और 5 हजार 647 नागरिकों कोवैक्सिन का टीका लगाया गया है। 5 अपे्रल को जिले के रायपुुर शहरी क्षेत्र में जहां 9 हजार 603 नागरिकों, बीरगांव शहरी क्षेत्र में 431 और निजी चिकित्सालयों के माध्यम से 1 हजार 622 नागरिकों ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया, वही विकासखंडवार अभनपुर में 2 हजार 935, आरंग में 2 हजार 879, धरसीवां में 2 हजार 647 और तिल्दा में 3 हजार 607 ग्रामीण जनों ने कोरोना का टीका लगवाया।

शहरी क्षेत्रा में इतना हुआ वैक्सीनेशन

जिले में अभी तक रायपुर शहरी क्षेत्र में 1 लाख 40 हजार 423 नागरिकों, बीरगांव शहरी क्षेत्र में 4 हजार 360 नागरिकों, निजी अस्पतालों के माध्यम से 29 हजार 316 नागरिकों ने कोरोना का वैक्सीन लगवाया है। इसी तरह विकासखंडवार अभनपुर में 26 हजार 265, आरंग में 27 हजार 107, धरसीवां में 15 हजार 194 और तिल्दा में 25 हजार 445 ग्रामीणों ने कोरोना वैक्सीन लगवाया है। उल्लेखनीय है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोरोना का वैक्सीन लगाया जा रहा है। शासकीय चिकित्सालयों में यह वैक्सीन नि:शुल्क लगाया जा रहा है। निजी चिकित्सालयों में टीका लगाने का मुल्य 250 रुपए निर्धारित किया गया है। वर्तमान में अब सभी शासकीय अवकाश के दिनों में भी टीकाकरण का कार्य किया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि मेंडिकल कॉलेज रायपुर, एम्स, जिला चिकित्सालय पंडरी, सिविल हास्पिटल माना, शहरी क्षे़त्रों के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, ड्रिस्टीक्ट रेलवे हास्पिटल, ई.एस.आई.सी हास्पिटल, विकासखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के साथ-साथ विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, इंद्रवती भवन अन्य टीकाकरण केन्द्र और विभिन्न निजी चिकित्सालयों से भी कोरोना टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है।

****

No comments