मामला सात दिन बाद हुआ उजागर भानुप्रतापपुर । अंतागढ़ ब्लाक के लामकन्हार गांव के एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। हैर...
मामला सात दिन बाद हुआ उजागर
भानुप्रतापपुर । अंतागढ़ ब्लाक के लामकन्हार गांव के एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। हैरानी बाली बात यह है कि आरोपियों में एक एसआई भी शामिल है। पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार मामला धुरेडी के दिन यानी 29 मार्च का है। 17 वर्षीय बालिका भानुप्रतापपुर अपने पहचान वाली दीदी पूजा के घर आई हुई थी इस दौरान रात्रि 8 बजे 3 लोगों ने घर पहुंचकर नाबालिग से गैंगरेप किया। पीडि़ता ने बताया इस घटना में उसके पहचान वाली दीदी पूजा का हाथ है। पूजा ने ही तीनों को घर बुलाया और दरवाजा बंद दिया और किसी को भी इसकी जानकारी बताने के लिए मना किया था ।जब पीडि़ता की तबीयत खराब हुई तब इसकी जानकारी पीडि़ता ने अपने दोस्त को बताई और 4 अप्रैल को भानुप्रतापपुर थाना पहुंच कर तीनो आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी एवं उसके दो दोस्तों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
No comments