रायपुर । छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आज से प्रदेश में शराब सस्ती हो गई है। विदेशी शराब की कीमतों में लगभग 30 प्रति...
रायपुर । छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। आज से प्रदेश में शराब सस्ती हो गई है। विदेशी शराब की कीमतों में लगभग 30 प्रतिशत की कटौती की गई है। दरअसल आज से प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू हो गई है, जिसके तहत विदेशी शराब पर कुछ ड्यूटी को खत्म कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इस साल नयी शराब दुकानों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है, हालांकि पुरानी प्रचलित शराब दुकानों को बंद भी नहीं किया जायेगा। हालांकि देशी शराब के दामों में किसी तरह का भी बदलाव नहीं किया गया है। इस साल प्रदेश में 49 बीयर बार बंद किए गए हैं। आज से इन सभी बीयर बार में ताला लटक गया है। अधिकारियों के मुताबिक दूसरे प्रदेशों से अवैध सस्ती शराब की तस्करी रोकने के लिए कम किये गए हैं शराब के दाम। दरअसल कुछ प्रदेशों में शराब सस्ती होने की वजह से तस्कर वहां की शराब लाकर छत्तीसगढ़ में खपा रहे हैं। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही घटिया अवैध शराब से लोगों की जान भी सांसत में है।
ऐसे में तय हुआ है कि ड्यूटी कम कर दी जाए, ताकि तस्करी से मंगाई गई शराब लोगों के लिए महंगी पड़े। ऐसे में तस्करी कम हो जाएगी और सरकार का राजस्व बढ़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि इससे थोड़ा नुकसान जरूर दिख रहा है, लेकिन शराब की खपत बढ़ जाने से राजस्व पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
सर्दी-खांसी वालों को शराब नहीं
कोरोना वायरस संक्रमण काल में समस्त देशी/विदेशी मदिरा दुकानों में शासन के निर्देशों के पालन के लिए गाइडलाइन जारी किया है। इसमें कहा गया है कि दुकानों के समस्त कर्मी पूरे समय मास्क का उपयोग करें तथा प्रत्येक दुकान में अतिरिक्त मास्क संग्रह सुनिश्चित करें। केवल मास्क वाले ग्राहकों को ही मदिरा विक्रय करें। प्रत्येक मदिरा दुकानों में ग्राहक काउन्टर के सामने बेरिकेटिंग किया जाये तथा अधिक बिक्री वाले समय पर ग्राहकों की अधिक भीड़ न होने दें।
No comments