हमर युवा, हमर अभिमान, फ्री म टिका छत्तीसगढ़ के पहचान aber अबेर न्यूज़ राजनांदगांव। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहां कि छत्तीसगढ़ ...
हमर युवा, हमर अभिमान, फ्री म टिका छत्तीसगढ़ के पहचान
aber अबेर न्यूज़ राजनांदगांव। जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम सिंह कोठारी ने कहां कि छत्तीसगढ़ राज्य पूरे देश में जन कल्याणकारी फैसले लेने वाला प्रथम राज्य बन कर सामने उभर रहा है। वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा 18 वर्ष से 45 वर्ष के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाने की बात कहकर जनहित फैसले की ओर एक और कदम बढ़ाया है। यह फैसला लेकर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश का जिम्मेदार मुखिया होने का अपना कर्तव्य निभाया है। साथ ही जिला अध्यक्ष पदम कोठारी ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मोदी सरकार युवा विरोधी, गरीब विरोधी है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा था कि वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए है और स्वास्थ्य पर कुल 2.4 लाख करोड़ खर्च करने का ऐलान किया था। अब सवाल यह उठता है कि केंद्र सरकार के 35,000 करोड़ के वैक्सीनेशन बजट से 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के वैक्सीनेशन का खर्च केंद्र सरकार क्यों वहन नहीं कर रही है ? एक ही कंपनी के कोविशिल्ड वैक्सीन की कीमत केंद्र के लिए 150रुपये प्रति डोज राज्य के लिए 400रुपये प्रति डोज एवं निजी अस्पतालो के लिए 600रुपये प्रति डोज अलग अलग रखना समझ से परे है। क्या मोदी जी आपदा में अवसर तलाश कर रहे हैं ? जबकि कोरोना से लड़ने के नाम पर इकट्ठा किए गए एक लाख करोड़ के पीएम केयर्स फंड से वैक्सीनेशन की राशि खर्च की जा सकती थी। पीएम केयर्स फंड को सूचना के अधिकार से भी बाहर रखकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने गैर जिम्मेदाराना रवैये का परिचय दिया है।
No comments