Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

- Advertisement - Ads " alt="" />" alt="" />

भाजपा का धरना बेशर्मी और ढिठाई की पराकाष्ठा : सुशील आनंद शुक्ला

aber अबेर न्यूज़ रायपुर।  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश मे जिस दल की सरकार हो जिस देश की राजधानी दिल्ली सहित उत...


aber अबेर न्यूज़ रायपुर।  प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि देश मे जिस दल की सरकार हो जिस देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तरप्रदेश ,मध्यप्रदेश महाराष्ट्र जैसे अनेको राज्यो में  ऑक्सीजन और दवाई की कमी होऔर  केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से भाग रही हो वहां  पर देश की सत्ता रूढ़ दल के एक राज्य इकाई के नेता के राज्य सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की बेशर्म नौटंकी कर रहे है।आज देश के लोगो को ऐसा लग ही नही रहा की उनकी एक केंद्र सरकार भी है।मोदी सरकार अपने संघीय दायित्व को भूल गयी।यही है भाजपा और संघ का राष्ट्रवाद ।देश की सारी राज्य सरकारें अकेले के दम पर अपने राज्य की जनता की जान बचाने में लगी है ।केंद्र सरकार सिर्फ मीटिंग की औपचारिकता निभा रही है।
   भाजपा नेताओं को धरने में बैठने का इतना ही शौक है तो अपने दल से बने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ धरने पर बैठे ,जो एक राष्ट्र के रूप में पूरे देश मे कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने की इच्छा शक्ति नही दिखा पा रहे ।धरने में बैठे केंद्र क्यो राज्यो को दवाई नही उपलब्ध करवा पा रहा ।धरने में बैठे देश के एक राज्य से दूसरे राज्यो तक ऑक्सीजन की एयर लिफ्टिंग करने के लिए वायु सेना की सहायता लेने में मोदी सरकार को क्यो महीनों लग गए ?धरने में बैठे क्यो केंद्र एक ही देश मे तीन तीन दामों में वैक्सीन बेचने की अनुमति दे रहा ?धरने में बैठे क्यो केंद्र रेडमिसिवर इंजेक्शन की सप्लाई नही करवा पा रहा ?धरने में बैठे क्यो राज्यो को टेस्टिंग किट केंद्र नही दे पा रहा ? धरने में बैठे कई देश मे सिर्फ पांच करोड़ लोगों को वैक्सीन लग पाई और 6करोड़ बेक्सिन के डोज निर्यात कैसे हो गयी ? 
   भाजपाई मोदी से पूछे जब देश एक है महामारी पूरे देश छाई हुई है फिर इसके खिलाफ लड़ाई अलग अलग राज्यो में अलग तरीके से कैसे होगी ।
    कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपाईयो वास्तव में धरना देना है तो मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ धरना दे जहाँ पर भाजपा के संस्थापक और पूर्व रास्ट्रीय अध्यक्ष के दो दो परिजन दवाई और ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिए ।
  भाजपाई धरना उस केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के खिलाफ धरना देने का साहस दिखाए जिन्होंर अस्पताल में भर्ती परिजन के लिए ऑक्सीजन मांगने पर एक युवक को तमाचा मारने की धमकी दी ।
    कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा आज देश मे सबसे असंवेदनशील लोग केंद्र की सत्ता में बैठे है जिनका मकसद सिर्फ सत्ता हथियाना मात्र है ।पूरा देश महामारी  से परेशान है देश का प्रधानमंत्री पखवाड़े तक सिर्फ एक राज्य के चुनाव प्रचार  में जुटा हुआ था।

No comments