कोलकाता। भले की देशभर में कोरोन कहर बरपा रहा हो पर बंगाल और असम में इसका असर कम दिख रहा है, क्यों कि वहां चुनावी माहौल ने इतनी गर्मी बढ़ी दी...
कोलकाता। भले की देशभर में कोरोन कहर बरपा रहा हो पर बंगाल और असम में इसका असर कम दिख रहा है, क्यों कि वहां चुनावी माहौल ने इतनी गर्मी बढ़ी दी है कि लोग कोरोना के कहर को भी भूल गए हैं। तमात बड़े नेता भी रोजाना रैली, जुलूस, सभा में लोगों की भीड़ जुटा रहे हैं। खैर यह तो आगामी समय ही बताएगा कि चुनाव परिणाम में कौन आगे रहता है वहीं इस माहौल में कोरोना कैसे अपान खेल दिखाता हे। इसी बीच एक खबर मिल रही है कि सपा सांसद टीएमसी के लिए प्रचार करेंगी। इस बार बंगाल का चुनाव टीएमसी बनाम भाजपा है। दोनों ही पार्टियों ने अभी तक चुनाव प्रचार में जी तोड़ मेहनत की और अब टीएमसी के समर्थन में समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन उतरने वाली हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ममता बनर्जी ने कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होने के लिए पत्र लिखा था। इस पत्र का असर है कि जया बच्चन रविवार देर शाम कोलकाता पहुंची और आज वो टालीगंज से टीएमसी उम्मीदवार अरूप बिस्वास के लिए रैली करेंगी। बिस्वास भाजपा के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। नंदीग्राम के बाद इस सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीएमसी उम्मीदवार तीन बार यहां से विधायक बन चुके हैं और दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो भी इस सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। बाबुल सुप्रियो, टीएमसी विधायक को कड़ी टक्कर दे सकते हैं क्योंकि एक तो वो बंगाल के प्रसिद्ध गायक हैं और दूसरा वो वहां के सिनेमा में अच्छी पकड़ रखते हैं।
No comments