With increasing corona in the country, these words are being searched by people the most. Aber अबेर न्यूज़। भारत के कई शहरों में कोरोना संक्र...
With increasing corona in the country, these words are being searched by people the most.
Aber अबेर न्यूज़। भारत के कई शहरों में कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है और सरकार ने हिदायत दी है कि जितना ज्यादा हो सके घर में ही रहें। ऐसे में लोग घर पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के बारे में सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं। गूगल और अन्य थर्ड पार्टी सोशल मीडिया एनालिटिक्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीते दो महीने के दौरान रेमेडिसविर इंजेक्शन, आरटीपीसीआर टेस्ट, ऑक्सीजन सिलेंडर और हॉस्पीटल को सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है। यह जानकारी इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में जहां बीते कुछ दिनों के दौरान सबसे ज्यादा oxygen cylinder near me को सर्च किया गया। वहीं महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा remdesivir near me को खोजा गया। वहीं मार्च 7 से लेकर 13 मार्च तक सबसे ज्यादा covid vaccination centres near me को सर्च किया गया है। बताते चलें कि इस दौरान covid rt pcr test near me और covid hospital near me जैसे शब्दों सर्च किया गए हैं।
कोरोना वायरस से जुड़ी इन जरूरी चीजों की खोज करने वाले लोग गूगल तक ही सीमित नहीं हैं। जरूरतमंद लोग सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफार्म की मदद ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, रेमेडिसविर को लेकर हर एक घंटे में 200 लोग अपनी पोस्ट में इस्तेमाल कर रहे हैं। यह डाटा 8 अप्रैल के पहले तक का है।
No comments