नई दिल्ली। देश में अब कोरोना का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। दूसरी लहर बहुत ही ज्यादा भयावह स्थिति पैदा कर रही है। कोई राज्य ऐसा नहीं ह...
नई दिल्ली। देश में अब कोरोना का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है। दूसरी लहर बहुत ही ज्यादा भयावह स्थिति पैदा कर रही है। कोई राज्य ऐसा नहीं है जो इससे अछूता नहो। वहीं आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए है। आज देश में एक लाख से ज्यादा मरीज मिल हैं। देश में कोरोना की दूसरी लहर बेहद घातक होती जा रही है। देश में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद से पहली बार सोमवार को एक दिन में मिले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है। देश में बीते 24 घंटे में 1,03,558 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 478 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है।इससे पहले, 17 सितंबर, 2020 को देश में सर्वाधिक 97,894 कोरोना के नए मरीज मिले थे, जो देश में एक दिन में मिलने मरीजों की संख्या सबसे अधिक थी। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों ने लोगों सांसे सांसत में डाल दीं हैं। बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ कोरोना संक्रमण के 1,03,558 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 478 मरीज कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,25,89,067 पहुंच गए हैं और कोविड से मरने वालों की संख्या 1,65,101 हो गई।बता दें कि इससे एक दिन पहले, कोरोना संक्रमण के 93,249 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 513 मरीजों की मौत हो गई।
No comments