आयुष्मान अस्पताल में सेवा देकर देर रात रायपुर लौट रहे थे डॉक्टर धनंजय सिंह नवापारा-राजिम। स्थानीय नवापारा शहर में निजी अस्पतालों में अपनी स...
आयुष्मान अस्पताल में सेवा देकर देर रात रायपुर लौट रहे थे डॉक्टर धनंजय सिंह
नवापारा-राजिम। स्थानीय नवापारा शहर में निजी अस्पतालों में अपनी सेवा देने पहुंचे रायपुर के प्रसिद्ध अनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉक्टर धनंजय सिंह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए जिनमें उनकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. धनंजय मंगलवार को गोबरा नवापारा के आयुष्मान अस्पताल आये हुए थे। यहां से वे रात 1 बजे अकेले रायपुर वापिस जाने के लिए अपनी कार क्रमांक सीजी 04, सीडब्ल्यू 1900 से निकले थे। गोबरा नवापारा-अभनपुर मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम हसदा नं. मोड़ के समीप उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना इतनी जबर्दस्त थी कि पेड़ से टकराकर कार पूरी तरह पिचक गई, कार दो टुकड़ों में विभक्त हो गई थी और डॉक्टर धनंजय सिंह उसमें बुरी तरह फंस गए। रात भर वे मृत अवस्था में उसी हालत में पड़े रहे। आज बुधवार सुबह 5 बजे किसी ने मामले की जानकारी डायल 112 को दी, जिस पर डायल 112 के अलावा अभनपुर थाना के सब-इंस्पेक्टर गुलाब सिंह ठाकुर आरक्षकगण कुलेश्वर नागारची, रामकृष्ण राठौर के साथ मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से कार में फंसी लाश को निकलवाकर अभनपुर के चीरघर भिजवाया।. मामले की जानकारी डॉ. सिंह के परिजनों को देने पर कुछ ही घंटे में परिजन अभनपुर थाना पहुंच गए, जहां उनकी उपस्थिति में मर्ग पंचनामा उपरांत शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
No comments