गुवाहाटी। इस समय बंगाल और असम में सियासी पारा भीषण गर्मी के भी रिकॉर्ड तोड़े हुए है। किसी न किसी नेता के तरकस से तंज रूपी तीर निकल ही रहा ...
गुवाहाटी। इस समय बंगाल और असम में सियासी पारा भीषण गर्मी के भी रिकॉर्ड तोड़े हुए है। किसी न किसी नेता के तरकस से तंज रूपी तीर निकल ही रहा है। असम में जहां राहुल गांधी कमान संभाले हुए तो बंगाल में पीएम मोदी, कैलाश विजयवर्गीय, जेपी नड्डा रोज नए बयान देकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। ऐसे में आज फिर जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को लेकर कुछ कहा है। देश में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं और इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में हुए दो चरणों के चुनाव के बाद यह साफ है कि वहां भाजपा अपनी सरकार बना रही है। जेपी नड्डा ने कहा कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार तय है, हमें यह सूचना मिली है कि वो दूसरी विधानसभा सीट की तलाश कर रही हैं। उन्हीं के लोगों ने यह जानकारी दी है। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बंगाल के परिणाम आश्चर्यजनक होने वाले हैं। बंगाल के लोग ममता बनर्जी को हटाने के लिए उत्सुक हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में ममता की हार और हमारी जीत तय है। इसके अलावा जेपी नड्डा, राहुल गांधी पर भी जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी असम की संस्कृति के बारे में कुछ नहीं जानते। जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर अवसरवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि असम में कुछ लोग अवसरवादी राजनीति कर रहे हैं।
No comments