मुंबई। एंटीलिया केस में जैसे-जैसे केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच आगे बढ़ती जा रही है वैसे ही एक के बाद एक नए खुलासे भी होते जा रहे है...
मुंबई। एंटीलिया केस में जैसे-जैसे केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच आगे बढ़ती जा रही है वैसे ही एक के बाद एक नए खुलासे भी होते जा रहे हैं। दरअसल, इस केस में जांच के दौरान एनआईए के सामने एक और खुलासा हुआ है। सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार चल रहे मुंबई पुलिस के निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे नरीमन पॉइंट स्थित एक पांच सितारा होटल के कमरे में कथित तौर पर फिरौती का एक रैकेट चला रहा था। इस कमरे को जावेरी बाजार के एक व्यापारी ने 100 दिनों के लिए बुक किया था, जिसके लिए 12 लाख का भुगतान किया गया था। जानकारी के अनुसार एंटीलिया केस से सिलसिले में जांच के एक हिस्से के रूप में एनआईए ने शुक्रवार को एक सफेद मर्सिडीज को जब्त किया है।
एनआईए को जांच के दौरान पता चला कि मुंबई के एक ट्रैवल एजेंट ने सोना कारोबारी के कहने पर पांच सितारा होटल के 19वें माले पर एक कमरा बुक कराया था। यह कमरा सचिन वाजे के लिए बुक करवाया गया था। जांच में सामने आया कि होटल में कमरा नंबर 1964 बुक कराने के लिए वाजे के पहचान पत्र के तौर पर फर्जी आधार कार्ड दिया गया था। इसमें वाजे का नाम सुशांत सदाशिव खामकार लिखा था। जानकारी के अनुसार एनआईए को होटल से एंटीलिया केस से संबंधित कई अन्य सबूत भी मिले हैं। इनमें सीसीटीवी फुटेज, बुकिंग रिकॉर्ड और स्टाफ का बयान शामिल है।
No comments