aber अबेर न्यूज़।आज पुरे प्रदेश में हर तरफ कोरोना के दवाई व इंजेक्शन की कालाबाजारी व लुट चल रही है, आज हर जगह कोविड बेड की कमी है, आंक्सीजन ब...
aber अबेर न्यूज़।आज पुरे प्रदेश में हर तरफ कोरोना के दवाई व इंजेक्शन की कालाबाजारी व लुट चल रही है, आज हर जगह कोविड बेड की कमी है, आंक्सीजन बेड की कमी है, वेंटिलेटर की कमी है, रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी है, कोविड से लड़ने के लिए जरुरी दवाइयों व संसाधनों की आज भारी कमी है इसी के कारण आज अधिक मौते हो रही है कई जगह आँक्सीजन की कमी व वेंटिलेटर की कमी के कारण लोग जान गवां रहे है ऐसे में प्रदेश में एक और बड़ी समस्या से लोगो को सामना करना पड़ रहा है, कई जगह निजी अस्पतालों की मनमानी सामने आ रही है पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने निजी अस्पतालों को शक्त निर्देश दिया है की आयुष्मान कार्ड (Ayushman card) से कोरोना का ईलाज करे, इसके बावजूद आज आयुष्मान कार्ड से निजी अस्पताल कोरोना का ईलाज करने में आना कानी कर रहे है, अंबिकापुर में आयुष्मान कार्ड के ईलाज के आभाव में एक युवक की मौत हुई थी, अनुबंध के बावजूद आज प्रदेश में कई अस्पताल आयुष्मान कार्ड से कोरोना का ईलाज न कर नगद ईलाज को प्राथमिकता दे रहे है, ऐसे में सरकार की प्रदेश के अनुबंधित निजी अस्पतालों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए और इस महामारी में जनता के साथ गलत करने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्यवाही करने की जरुरत है, निजी अस्पतालों पर मोनेटरिंग के लिए सारे अनुबंधित अस्पतालों पर एक सरकारी कर्मचारी तैनात करना चाहिए जिससे निजी अस्पतालों की मनमानी पर लगाम लगाया जा सके वर्तमान में प्रदेश में कुल 81 निजी अस्पतालों से अनुबंद किया गया है जो पर्याप्त नहीं है, इस महामारी में सरकार को प्रदेश के अधिक से अधिक निजी अस्पतालों के साथ अनुबंध करना चाहिए ताकि कोविड के इस लड़ाई में प्रदेश की जनता पर आर्थिक भार कम पड़े ।
No comments