aberअबेर न्यूज़ नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस केसों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार में भी चिं...
aberअबेर न्यूज़ नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस केसों की संख्या में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार में भी चिंताएं बढ़ गई है। वहीं अब IIT वैज्ञानिकों का अनुमान है कि देश में चल रही कोरोना की दूसरी लहर में 11 से 15 मई के बीच कोरोना केसों की संख्या चरम पर होगी। इस दौरान देश में 33 से 35 लाख एक्टिव केस होंगे। आईआईटी वैज्ञानिकों द्वारा तैयार गणितीय मॉडल पर आधारित रिपोर्ट के मुताबिक मई के आखिर में संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम होगी।
शुक्रवार को देश में 3.32 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए है। मौजूदा समय में देश में 24.28 लाख एक्टिव केस हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टिव केस के मामलों में 10 लाख केस का इजाफा हो सकता है। आईआईटी कानपुर और हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल के लिए SUTRA (Susceptible, Undetected, Tested (positive), and Removed Approach) फॉर्मूला अपनाया है।
No comments