aber अबेर न्यूज़ चेन्नई। देश में कोरोना वायरस की नई लहर के कारण हाहाकार मचा है। इसी मसले पर सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मद्रास ...
aber अबेर न्यूज़ चेन्नई। देश में कोरोना वायरस की नई लहर के कारण हाहाकार मचा है। इसी मसले पर सोमवार को मद्रास हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। मद्रास होईकोर्ट ने चुनाव आयोग पर कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर उभरने के दौरान राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियों की अनुमति देने को लेकर सख्त फटकार लगाई। मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने एक सुनवाई के दौरान कहा कि 'चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।'
अदालती मामलों की वेबसाइट लाइव लॉ के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने भारत के चुनाव आयोग से कहा, 'आपकी संस्था कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है।' मद्रास HC ने चेतावनी दी है कि अगर 2 मई को आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित योजना नहीं बनाई तो मतगणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाएगी।
No comments